Reality Behind Work from Home (गुस्ताख़ी माफ़)

  • 3k
  • 1k

Work from Home अर्थात घर से कार्य करवाने का concept lockdown के दरमियान आया। पर दुनिया यह भूल गई कि भारत में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर भी जो एक कर्मचारी को मिलना था, वह था शोषण। अजी जनाब जिस देश में निजी क्षेत्र का नियोक्ता व्यक्तिगत तौर पर कार्यालय में उपस्तिथ अपने कर्मचारी द्वारा किये गए कामों पर भी उसके हक़ के पैसे पर नीयत बिगाड़ लेता है, वो, और वर्क फ्रॉम होम। निजी क्षेत्र में आज भी कोई विशेष बदलाव नहीं है। मदर इंडिया वाले युग से डिजिटल इंडिया वाले युग तक सब चीज़ों में बदलाव आया