गरीब की बेटी

  • 4.2k
  • 1.2k

गरीब की बेटी पड़ोस वाले‌ शर्मा जी कि बहु दहेज मे कितना कुछ लेकर आई है और एक तुम हो जो अपने घर से खाली हाथ लिए हमारे पल्ले पड़ गयी " -प्रतीक की माँ ताने कसते हुए अपनी बहु से कहती है"।मगर माँ जी आपको हमारे घर की हालत का तो पता है ना मेरे पिताजी बहुत गरीब है और फिर आपने और बाबूजी ने भी तो यही कहा था के आपको मेरे सिवा कुछ नही चाहिए । आपने ही कहा था कि लड़की हम दो जोड़ी कपडो़ मे ही ले जाएँगे - " विनिता अपनी सास से कहती