उजाले की ओर –संस्मरण

  • 1.8k
  • 720

=================== नमस्कार प्रिय मित्रो बहुत सी बार बातें होती छोटी होती हैं किंतु उनका प्रभाव अचानक, अजीब व नकारात्मक पड़ जाता है। कहीं एक कहानी पढ़ी थी, वह आप सबके साथ साझा करती हूँ। एक स्कूल में एक बच्चे ने अचानक ही सारे चित्र काले रंग से बनाने शुरू कर दिए। चाहे वो सूर्य हो, फूल, पत्ती, बादल, पृथ्वी, समुद्र या कुछ और। स्कूल के शिक्षक चिंतित हो गए। क्योंकि यह काला रंग उसकी किसी निराशा का या दुख का संकेत दे रहे थे। माता पिता से, दोस्तों से, उसके आस पड़ोस में पूछा  गया। जानकारी इकट्ठी करके एक बड़ी