अमानुष-एक मर्डर मिस्ट्री - भाग(२)

  • 5.5k
  • 3.8k

उधर दिव्यजीत सिंघानिया घर पहुँचे तो उनकी माँ शैलजा सिंघानिया ने उनसे पूछा... "आ गए बेटा! क्या हुआ था पुलिस स्टेशन में,क्या देविका का कातिल पकड़ा गया?" "नहीं! माँ! वो देविका का कातिल नहीं था,वो तो रघुवीर था जो हमारे यहाँ काम किया करता था",दिव्यजीत सिंघानिया बोले... "तो पुलिस ने उसे किस शक़ पर पकड़ा",शैलजा ने पूछा... "जी! उसके पास देविका का लाँकेट मिला था, जिसमें उसकी और मेरी तस्वीर थी",दिव्यजीत सिंघानिया बोले.... "वो उसके पास कहाँ से आया",शैलजा ने पूछा.... "चुरा लिया होगा उसने",दिव्यजीत ने झूठ बोलते हुए कहा.... "तो तुमने पुलिस से क्या कहा रघुवीर के बारें में",शैलजा