बाल वाटिका

  • 4.1k
  • 1.4k

बाल वाटिकाएक सुदूर गाँव में एक विद्यालय था। वहाँ ग्रामवासियों का मुख्य कार्य खेती और दिहाड़ी मजदूरी का था। माता - पिता के काम पर जाने के बाद उनके छोटे - छोटे बच्चे वहीं मोहल्ले में खेलते रहते थे। एक दिन उन पर स्कूल के अध्यापक की नजर पड़ी। यह देखकर उन्होंने सोचा कि बच्चों के माता - पिता से बात की करनी चाहिए।विद्यालय में अध्यापक - अभिभावक बैठक बुलाई गयी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा गाँव के लोगों को समझाया गया कि - "अब सरकार तीन साल से छ: साल तक के बच्चों को भी विद्यालय में पढ़ाने और खेल