Chapter 1 ....प्यासा बास।सदियों पुरानी बात है विरले की नगरी में एक कौआ उड़ते उड़ते एक वीरान खंडर पे जा बैठा शायद वो कोई फल खा रहा था। ओर अपनी मस्ती में कोई गीत गाएं जा रहा था तभी उस समय उस खंडर से कोई निकला वो कोई लड़की थी। कौआ को देखते ही पत्थर मारने को हूई तभी कौआ बोल पड़ा अरे बिटिया काहे तुम मुझ जैसे बूढ़े को मार रही हो ना जाने लोग बेवजः हमे क्यू मरते रहते हैं हमने क्या किसी का खाया हैं आज खुश था की बड़ी मुस्किल सै रस भरा और स्वादेस्त लाल