कहानी मैंने सुना था (भाग - 1)  बहुत अरसे पहले की बात है। चारों और से सुंदर वनों, फूलों की लताओं, सुनहरी पहाड़ियों, छोटे बड़े तालाबों और प्रकृति के हर अद्भुत नज़ारे से घिरी हुई, बहुत ही सुंदर रियासत थी फिरोजाबाद। राजा राय बहादुर जी फिरोजाबाद के सुल्तान थे, उम्र लगभग साठ साल की थी। शरीर से भले ही बूढ़े थे मगर दिमाग एक तरुण की तरह तेज और चुस्त था। कहते हैं की मन से तो किशोर हो सकते है मगर शरीर वैसा चुस्तीला, फुर्तीला और गर्वीला नहीं हो सकता है। फिरोजाबाद एक विशाल रियासत थी जिसे संभाल