साथिया - 49

  • 3k
  • 1.9k

सांझ ने देखा कि फोन अक्षत का है तो उसने खुश होकर फोन पिक किया।" जी जज साहब कहिए ...!! बस आप ही को कॉल करने वाली थी पर मैंने सोचा कि आप फ्री हो जाएंगे तो खुद ही फोन करेंगे।" सांझ बोली। "इतना मत सोचा करो सांझ जब भी लगे कि तुम्हारा बात करने का दिल है तो मुझे कॉल कर सकती हो। तुम्हारे लिए मैं हर समय फ्री हूं। और अगर कभी बिजी होऊंगा भी तो तुम्हें बता दूंगा ना कि अभी बिजी हूं।" अक्षत बोला। " जी जज साहब...!! आगे से ध्यान रखूंगी। सांझ बोली।"वैसे किस वजह