सच्चा मित्र

  • 2.8k
  • 969

सच्चा मित्रएक गाँव में एक व्यापारी अपनी पत्नी और बारह साल के बेटे, अनीश के साथ बहुत खुशी - खुशी रहता था। व्यापारी के कारोबार में दिन - रात तरक्की होती थी। अनीश इकलौती सन्तान होने के कारण लाड - दुलार में बिगड़ गया था। वह स्कूल नहीं जाता था। व्यापारी हर तरह से खुश होकर भी इस बात से चिन्तित रहता था कि मेरा बेटा कहीं अशिक्षित न रह जाये। इकलौती सन्तान होने के कारण अनीश को उसके माता - पिता बहुत प्यार करते थे। उसकी हर जरुरत पूरी करते, उसे जरा भी डाँटते नहीं थे। अधिक दुलार के