बगुला और सांप

  • 5.1k
  • 1.5k

बगुला और सांप की कहानी - अनीश और अमितएक बार एक सुंदर व सुशील लड़का था, जिसका नाम अनीश था । वह बहुत ही नेक और ईमानदार और दयालु था । वह सदा पढ़ाई में आगे रहता था । वह सभी गुरुजनों, अपने माता - पिता और बड़ों का सम्मान करता था, क्योंकि उसे बचपन से ही माँ - बाप और दादा - दादी से अच्छे संस्कार मिलें थे । दादा - दादी उसे बचपन से ही वीर पुरुषों और धार्मिक ग्रन्थों की कहानियाँ सुनाया करते थे । इससे गाँव के सभी लोग उससे बहुत प्रेम करते थे और उसकी