एनिमल - फिल्म समीक्षा

  • 3.1k
  • 1.1k

लेख :_ विकृत मानसिकता या कॉन्टेंट की कंगाली? (एनिमल फिल्म के संदर्भ में) ______________________________ हर इंसान के अंदर आदिम प्रवृत्ति, एक राक्षस या जानवर छुपा होता है।जो कभी कभी बाहर आता है। परंतु परिवार के संस्कार, शिक्षा और अच्छा माहौल के साथ वह धीरे धीरे डायल्यूट होकर बहुत ही कम इंपैक्ट रह जाता है। और किसी किसी की आदिम हिंसक प्रवृत्ति नही जाती, लगातार, तो उसका इलाज दिमाग के डॉक्टर, पागलखाने में होता है।और साथ ही हिंसा करने पर कानून सजा देता है। जिससे वह बेहतर बन सके। इसी एनिमल की बात उठाते हुए उसे ग्लोरीफाई और उसकी हिंसा को