आती क्या खंडाला

  • 3.5k
  • 1.4k

आती क्या खंडाला... "ए जी।" श्रीमती जी ने बहुत ही प्यार से कहा। "हाँ जी, फरमाइए।" श्रीमान् जी अखबार को साइड में रखते हुए बोले। "एक बात पूछनी थी जी आपसे।" श्रीमती जी ने सकुचाते हुए कहा। "अरी बेगम साहिबा, आप एक तो क्या दस बात पूछिए न। पूछिए क्या पूछना है आपको ?" श्रीमान् जी ने अपनी पत्नी की आंखों में आंख डालते हुए कहा। "ये वेलेन्टाईन डे क्या होता है जी।" श्रीमती जी ने एकदम सपाट लहजे में पूछा। "क्या ? तुम वेलेन्टाईन डे के बारे में नहीं जानती ? अब क्या करेगी जानकर इस उम्र में ?"