अमन और चमन

  • 4.7k
  • 1.7k

बाल कहानी - अमन और चमनशरारती अमनअमन और चमन दो बहुत अच्छे दोस्त थे। चमन थोड़ा शान्त और सरल स्वभाव का था, पर अमन को कभी - कभी शरारत सूझती। वह किसी को भी अटपटे से झूठ बोलकर डरा देता और परेशान करता। चमन उसे हमेशा समझाता, लेकिन अमन की झूठ बोलने की आदतें और बढ़ती जाती थी। लोगों की नजर में वह एक झूठा और शरारती बच्चा बनता जा रहा था। उसकी ऐसी शरारतों से चमन नाराज भी होता और दोस्त के नाते उसे समझाता भी कि- "तुम बिना मतलब किसी को झूठ बोलकर क्यों सताते हो? किसी दिन