सिर्फ तुम्हारे लिए - 3

  • 2.7k
  • 1.2k

जी वो तो है. तो फिर अब बताओ क्या बात थी. जोकि आपने हमे यहा पर बुलाया इतना अर्जेंट. कोई टेंसन वाली बात तो नहीं है ना.जी बिलकुल भी नहीं कोई टेंसन वाली बात नही है. सब ठीक है. लेकिन आपके जो दोस्त है. कार्तिक कर के आज मुझे बहुत गुस्से से बात की.ओह माय गॉड तो वो अनजान लड़की आप थे. लेकिन आप लोग कैसे टकरा गए. हम तो समझ रहे थे. की कार्तिक भाई से कोई चुड़ैल की मुलाकात हो गई. डोंट वरी पूरी बात बताने की जरूरत नहीं है. इस टॉपिक के बारे में मुझे सब पता