Tanmay - In search of his Mother - 48

  • 1.9k
  • 906

48 गिरफ्तार     कहाँ भाग रहें हो, बच्चोI तुम तो ज़रूरत से ज्यादा स्मार्ट होI लगता है, जेम्स बांड की फिल्मे ज़्यादा देखते हो। वह गाड़ी से उतरते हुए बोला৷   अंकल, आपने मेरी मम्मी की फोटोज क्यों लगा रखी है? उसने गुस्से में कहा।   तुम्हारी मम्मी मेरी अच्छी दोस्त थी, इसलिए। अब शरीफ बच्चो की तरफ यह लिफाफा मुझे दे दो। अब वह दोनों डर गए, उन्होंने आसपास देखा तो कोई नहीं है। सड़क पूरी खाली है। अब वह दोनों बच्चो की तरफ बढ़ा तो, दोनों पीछे हटने लगे। मगर उसने जल्दी से लपककर लिफाफा उसके हाथ