Tanmay - In search of his Mother - 47

  • 2.2k
  • 1k

47 फार्महाउस   किशन बिश्नोई अपने फैक्ट्री के सुपरवाइसर अजीत मिश्रा को बड़े धीमे लफ्ज़ो में कुछ समझा रहा है৷ तभी उमा को आती देखकर वह बात बदलते हुए फैक्ट्री की बात करने लगता है৷ जब उमा उसके पास आकर बैठ जाती है तो वह उसे कुछ समझाते हुए, वहाँ से भेज देता है৷ यह अजीत यहाँ क्यों आया था?   फैक्ट्री में हुए सप्लाई को लेकर कोई बात कर रहें है पर तुम इतनी परेशान क्यों लग रहीं हो?   शुभी की वजह से, वह बड़ी उदास और गुमसुम रहती है৷ उसे तो जैसे कोई सदमा ही लग गया