Tanmay - In search of his Mother - 44

  • 2.2k
  • 972

44 जंगल   अब वहीं होटल का कमरा है, तुम यहाँ क्या कर रहीं हो ? प्रिया ने चिल्लाते हुए कहाI इसे पहले वो कोई जवाब देती जतिन बोल पड़ा, पहले तुम बताओ, तुम मेरा पीछा कर रहीं थींI हाँ, तुम्हारा पीछा कर रही थीं, नैना तुम्हारे साथ है ? तुम्हारा दिमाग ख़राब हो गया हैI मेरे साथ यह है, जो तुम्हारे सामने खड़ी हैI   इसका मतलब तुम रातो को इससे मिलने जाते थेंI   हाँ, जाता थाI रात में भी जाता था और दिन में भी जाता थाI   अच्छा ! उसने सिर पर हाथ रख लिया, तुम्हें