Tanmay - In search of his Mother - 33

  • 2.8k
  • 1
  • 1.4k

33 सम्बन्ध   आपको ऐसा क्यों लगता था ?   वो ख़ूबसूरत सी नीली आँखों वाली औरत हैl   तो? उसकी खूबसूरती से उसके चाल-चलन का पता कर लिया आपने?   वो मेरे पति से कुछ ज़्यादा  ही हँस-हँसकर बात करती  थींl   हँसकर बात करने का मतलब यह  नहीं है कि  उसका चाल-चलन  ठीक नहीं हैl शिवांगी की त्योरियाँ चढ़ गई l रुद्राक्ष ने उसे  चुप रहने का ईशारा कियाl   ठीक है, उमा जी हम आपको दोबारा भी याद कर सकते हैं l   उमा मुँह बनाते हुए चली गईl   शिवांगी मुझे यहाँ  फेमिनसिम नहीं चाहिएl वो