Tanmay - In search of his Mother - 31

  • 2.8k
  • 1.3k

31 परिचित   अविनाश??? उसका मुँह खुला रह गयाI   मैं नहीं मान सकताI आपको ज़रूर कोई गलतफहमी हुई हैI   हम पुलिस वाले है, हम कोई गलतफहमी नहीं पालतेI   जो भी है, इस  दफा तो आपके पास पक्का  सबूत हैI   उसने उसे घूरकर देखा और कहा, "आप क्यों उसकी हिमायत कर रहें है? आपका भी हाथ है, क्या इसमेंI"   अभिमन्यु खिसिया  गया, उसने कहा, आप  साफ़-साफ़ बताए, आप कहना  क्या चाहते हैं?   तो फिर सुनिए!!!!   आपको जो नैना की किडनैपिंग का फ़ोन आया था, वो योगेश ने किया था, अविनाश के कहने परI वह