जीवन एक संघर्ष है

  • 2.1k
  • 570

1.पत्तों सी हो गई है हर रिश्तों की उम्रआज हरे कल पीले तो परसों सूखे2.जीने वालो से भी पूछो कि वो कैसे जिन्दा है मरने वाले का तो सब पूछते है कैसे मरा3.कभी सागर कभी झील तो कभी जाम रखा हैसिरफिरे शायरो ने आंखों का क्या क्या नाम रखा है4.मैं उन्हें कैसे पसन्द करूँ जिनकी ज़रूरत मैं हूँमुझे तो वो चाहिए जिसकी ख्वाहिश सिर्फ मैं हूँ5.क्या ख़ाक तरक्की की इस दुनिया ने इश्क के मरीज तो आज भी बे-इलाज बैठे हैं6.सवाल करने वाले तो बहुत मिलते हैलेकिन बिना सवाल कियेख्याल रखने वालेनसीब से मिलते है7.जो हमारे दिल को अच्छे लगते