अंतर्मन (दैनंदिनी पत्रिका) - 4

  • 3.4k
  • 1.4k

प्रिय डायरी अंतर्मन आज जब सुबह प्रतिलिपि की चर्चा देखी तो स्कूल काल का एक संस्मरण याद आया सोचा यहां साझा करूँ, डायरी के पन्ने के रूप मे। आज किसी खास विषय के बजाय संस्मरण पर लिखना चाहूँगा। संस्मरण स्कूल का किस्सा 2003 चर्चा का विषय - स्कूल मे घटी घटना या किस्सा हमे बताएं जो आज भी आपको गुदगुदाता है? आज का प्रश्न मन मे गुदगुदी कर रहा है। आज स्कुल का वो किस्सा साझा करने जा रहा हूँ, जिससे आज तो मुस्कराहट आ रही है किन्तु उस समय चेहरा धुआं धुआं सा था। बात कक्षा 9 की है