नाम परिवर्तन

  • 4.5k
  • 1
  • 1.8k

नाम परिवर्तन "देखिए देवी जी, मैं आपका पति नहीं हूँ न ही आप मेरी पत्नी हैं। बेवजह क्यों मेरे पीछे पड़ी हैं।" वह एकदम से झुंझलाते हुए बोला। "देखो, आज मैं मजाक के मूड में बिलकुल भी नहीं हूँ। पहले ही कहे देती हूँ।" वह भी लगभग धमकाते हुए बोली। "तो मैं कौन-सा मजाक के मूड में हूँ। काहे मेरे गले पड़ रही है। जाओ अपने रास्ते। मुझे बख्श दो।" उसने कहा। "देखो, बहुत हो गया तुम्हारा ये नाटक। यहाँ पर हमें आते-जाते लोग भी देख रहे हैं।" वह तैश में बोली। "वही तो, संभल जाओ तुम भी और चुपचाप