बन्धन प्यार का - 16

  • 3k
  • 1
  • 1.6k

पत्थर लगते ही हिना के सिर से खून बहने लगा और वह जमीन पर गिर गयी"हिना हिना क्या हुआ।उठो।आंखे खोलोनरेश ने बहुत कोशिश की लेकिन वह बेहोश हो गयी थी।तब नरेश ने उसे गोद मे उठाया और पथरबाजी कि चिंता न करते हुए हिना को लेकर सड़क पर आ गयाहेल्प मीनरेश सड़क से गुजर रही कार वालो से मदद मांगने लगा।लेकिन प्रदर्शन होता देखकर कोई रुक ही नही रहा था।लेकिन एक कार रुकी और नरेश, हिना को लेकर अस्पताल पहुंचा थाडॉक्टर ने खून साफ करके पट्टी बांधी और इंजेक्शन लगया था"डॉक्टरनरेश ने डॉक्टर से पूछा था"घबराने की बात नही है।मामू