अनकहे शब्द

  • 2k
  • 771

1.कुछ भी नहीं मिला सफर में मैं फिर भी चलता रहूंगा। माना सफर पूरा धूप का सही मैं फिर भी जलता रहूंगा।। 2.यही दुख है तुम्हारा कि तू सावली है न दोस्त। पर दिल से किसी पर तू बावली है न दोस्त।। 3.जो मिलीं थी मुझे यूं लगा मिल गया खुदा हमें। आज वही पाकर रकीब का साथ चांद तारे हो गयें।। 4.मैं क्यों कहूँ किसी की बेटी या बहन को बेवफा, एक दिन खुदा हमें भी एक बेटी का पिता बनाएगा। 5.उसने कहा था आपके लिए हम मम्मी पापा को भी मना लेगें, उनका मतलब आप समझते हैं न।