यादों के पन्ने

  • 1.4k
  • 489

1. प्रेमचिड़िया और चिडे में इतना प्यार था कि एक पल के लिए भी वो अलग नहीं होते थे चाहे दिन में खुले आसमान में उड़ना हो, दाना चुगना हो या रात में घोसले में सोना हो । एक बार आसमान मेंकाले काले मेघ छाए तभी एक शिकारी जंगल में आया, मारा खींच के एक बाण, चिडे चिड़िया दोनों उसी क्षण मृत्यु के गर्त में । उनका नन्हा बच्चा चूं - चूं करता रहा पर शिकारी बच्चे को अपलक देखता रहा, दूसरे ही क्षण तेज हवा का झोंका आया, शिकारी डगमगाया, एक काँटा उसके पैर में चुभ गया, अब वह