हैवान से मोहब्बत - 9

  • 6.6k
  • 1
  • 4.5k

Ch 9 नोक झोंक और केयर तानिया भी यह देखना चाहती थी कि आर्य का रिएक्शन कैसा होगा, जब वह अपने क्यूट से बेटे को स्माइल करते हुए देखेगा।। अब आगे समर्थ और तेजस तानिया के हाथों की खीर खा कर उंगलियां चाटते रह गए। तेजस : " यममम...खीर बहुत ही टेस्टी बनायी थी मैडम ने। बाॅस कितने लकी हैं न कि उन्हें मैडम के हाथों का खाना रोज - रोज खाने को मिलता है।। " समर्थ : " हाँ बात तो तू सही कह रहा है भाई। दादा जी ने कहा था कि ये मैडम की पहली रसोई है।