हैवान से मोहब्बत - 7

  • 6.6k
  • 4.4k

Ch 7 Taniya aur vedansh ki bonding तानिया : " डोन्ट वॉरी दादा जी। थोड़ी खीर बची हुई है, मैं उसे पैक कर देती हूँ।। " यह कहते हुए वह अंदर जाकर एक टिफीन बाॅक्स में खीर पैक करके ले आयी और उसे आर्य को दे दिया।।आर्य ,अनय और विवेक अपने - अपने आॅफिस के लिए निकल गए। साथ में भाविक, ध्रुव और एकांत भी आॅफिस के लिए निकल गए।।अब आगे -तानिया सीढ़ियों से होते हुए अपने कमरे में आयी। वह बाल्कनी में खड़े होकर ठंडी - ठंडी हवाओं को अपने चेहरे पर महसूस करने लगी। अचानक उसे दृष्टि का