अमीरी और गरीबी किताब के दो पन्ने। - 1

  • 10.4k
  • 1
  • 3.9k

आज हम बात करेंगे गरीबी क्या हैं ? और जो अमीर होते हैं उन्हें क्या पता गरीब होना कितनी बड़ी बात हैं !एक शक्श ने कहा गरीब किताब का वह पन्ना है अगर जिसे छोड़ दिया या फाड़ दिया जाए तो अमीर एक तुछ चीज रह जाती हैं। जो की गरीब के बिना अधूरी लगती हैं। इस बात को हम कहानी के माध्यम से समझाना चाहेंगे।एक बार एक गांव में दो दोस्त रहते थे जिसमे से एक अमीर और एक गरीब था फिर भी उनकी दोस्ती बहुत गहरी दोस्ती थी। दोनो साथ में रहते थे साथ में खाते पीते और