बन्धन प्यार का - 14

  • 2.8k
  • 1.5k

टी ब्रेक हो गया थासब सुस्ताने के मूड में आ गए थे"तूने अपने दोस्त का नाम क्या बताया था"नरेशनाजिया बोली,"तेरा दोस्त तो हिन्दू है"हा"तो तू एक काफिर से निकाह करेगी"काफिर कौन होता है?"हिना ने पूछा था",जो हमारे धर्म का न हो।मुसलमान न हो।उसे काफिर कहते हैं"तू पढ़ी लिखी होकर कैसी बात करती है"शादी के लिये तेरा बॉय फ्रेंड मुसलमान बनेगा"नही"तो नरेश को अपना बनाने के लिए अपना धर्म परिवर्तन करके हिन्दू बनेगी"न मैं हिन्दू बनूँगी न नरेश मुसलमान बनेगा।"न तू अपना धर्म बदलेगी न तेरा प्रेमी।फिर ये शादी होगी कैसे"क्या अलग अलग धर्म को मानने वाले शादी नही कर सकते"क्यो