Tanmay - In search of his Mother - 30

  • 2.6k
  • 1.3k

30 मास्टर माइंड   अभिमन्यु की गाड़ी वहाँ पहुँच गई I वह गाड़ी से उतरकर स्कूल की तरफ बढ़ा तो उसने देखा कि दोनों बच्चे स्कूल के गेट के बाहर खड़े हैंI उनके पास  पहुँचकर उसने कहा,   अरे ! तुम हॉफ क्यों रहें हो?   मैच खेलकर आए  हैं, न पापा  इसलिएI   अच्छा चलो, गाड़ी  में  बैठोI    तन्मय ने राघव को मुस्कुराते हुए देखा तो वह भी मुस्कुरा दियाI अभिमन्यु ने दोनों को सोसाइटी के बाहर  छोड़ा और  ख़ुद  मॉल  की तरफ निकल गयाI    अब गाड़ी  सामने से  हट गई  और सबने देखा कि  रुद्राक्ष ने