Tanmay - In search of his Mother - 29

  • 2.7k
  • 1.3k

29    डेड बॉडी     तन्मय और राघव कंपनी के गार्ड के पास गए और तन्मय उसके पास जाकर एक कुर्सी पर बैठ गयाI गार्ड की त्योरियाँ चढ़ गईI उसने गुस्सा दिखाते हुए कहा,   क्यों बे ! छोकरे, यहाँ क्यों बैठा है? तेरा काम हो गया तो निकल यहाँ से I    नहीं भैया, कहाँ काम हुआ?   स्कूल से  भागकर आए हों?   नहीं, भैया हम तो बहुत अच्छे लड़के हैंI   हम्म, दिखता है, चलो अब निकलो यहाँ सेI    भैया, हम बच्चों  को कोई सीरियसली नहीं ले रहा है, यह  जो अफसर लोग  होते हैं न,