Tanmay - In search of his Mother - 23

  • 3.3k
  • 1.7k

23 भूल जाओ!   तन्मय राघव से मिलने स्टेडियम की तरफ जा रहा है l आज वह दोनों वहाँ से यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स टेनिस खेलने जाने वाले हैं l सड़क के किनारे पर चलते हुए तन्मय का ध्यान अपने पीछे आती आहट ने अपनी तरफ खींचा l उसने पीछे मुड़कर देखा तो कोई नहीं है l थोड़ी देर बाद, उसे लगा कि कोई उसका पीछा कर रहा है l उसने फ़िर पीछे मुड़कर देखा तो उसे फ़िर कोई नज़र नहीं आया l मगर इस दफा उसने अपने कदम तेज़ कर दिए और ऐसे ही तेज़ी से चलता हुआ वह स्टेडियम