जादू कि जंग

  • 2k
  • 1
  • 825

जादू की दुनियां तिलस्म की दुनियां ऐसी दुनियां जहां सच्चाई को कल्पना लोग के आईने में जांचा परखा जाता है जहाँ स्वार्थ अहंकार और धर्म मर्यादा के बीच जंग निरंतर होती रहती है जो युगों से सतत चलती आ रही है और चलती रहेगी।। बंगाल का काला जादू मशहूर है तो साहित्य में कहानियां उपन्यास अय्यरी और जादू की दुनियां की कल्पना सच के द्वंद के बीच लिखे गए है डॉ देवकी नंदन खत्री जी की चंद्रकांता संतति अय्यारी जादू की दुनिया पर लिखी गयी एक कालजयी साहित्यिक विरासत है तो समय समय पर जादू को विज्ञान,धर्म एव ज्ञान की