उपहार का डिब्बा

  • 1.6k
  • 621

मोबाइल ( उपहार का डिब्बा ) एक समय की बात है । सुबह विद्यालय जाते समय टप्पू को एक उपहार का डिब्बा सड़क के किनारे पर लावारिस मिला था । उस उपहार के डिब्बे में एक नया मोबाइल रखा हुआ था । उस डिब्बे को टप्पू ने उठाया व आस - पास नज़रें दौड़ाई, उसे कोई दिखाई नहीं दिया जिसे वह मोबाइल वापस कर सके। टप्पू ने घर आकर अपनी माँ को मोबाइल का डिब्बा दिखाते हुए कहता है कि -, "माँ ! देखो, डिब्बे के अन्दर, सड़क के किनारे पर लावारिस सा, कितना प्यारा नया मोबाइल मिला है ।"