बाबू जी की मुक्त शैली पिटाई - 1

  • 16.2k
  • 4.9k

बाबू जी की मुक्त शैली पिटाई भाग - 1 आप सभी प्रेरक पाठक गणों को मेरा (संदीप सिंह का) राम-राम, गुरु आप लोग खुशहाल और चकाचक (स्वस्थ) होंगे| ईश्वर का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे और अना-पेक्षित हालातों की बारिश मे छाते की तरह आपकी रक्षा करें | चलिए आज मै आपको भूतकाल की उन यादों मे ले चलने का प्रयास करता हूँ , जिन्हे याद करके आज तो हम सभी की बत्तीसी निकल आती है, पर उस समय शामत बन कर टूटती थी। जी हाँ, मै बात करने जा रहा हूँ बचपन मे बाबू जी (पिता जी)