अंतर्मन (दैनंदिनी पत्रिका) - 2

  • 5.2k
  • 1.7k

संबंध का आधार रिश्ता - दो व्यक्ति अथवा प्रिय जनों के प्रगाढ़ भावनात्मक लगाव झुकाव, समर्पण, और स्नेह की परिपाटी पर संबंध स्थापित होता है। और इसी संबंध को आम बोलचाल की भाषा में रिश्ता कहा जाता है। मेरी समझ क्षमता के लिहाज से रिश्ते निम्न प्रकार के होते है - ▪️1- ईश्वरीय संबंध - जो माँ और शिशु का होता है। शिशु जो गर्भ से धरती पर कदम रखता है, और वह अनभिज्ञ अबोध शिशु फिर भी माँ को, उनके सानिध्य को महसूस कर लेता है। हालांकि यही जब युवा होकर पत्नी प्रेम के वशीभूत माँ बाप को