नियति और सार्थक जा चुके थे और सबकी जिंदगी वापस से नॉर्मल रूटीन पर आ चुकी थी। कुछ लोगों ने नियति को इस तरीके से भुला दिया जैसे वह कुछ थी ही नहीं तो कुछ लोगों के दिल में वह हमेशा के लिए एक दर्द की तरह समा गई थी जिसका ना ही कोई दवा थी और ना ही जो कभी भी ठीक होने वाला था। ऐसे ही लोगों में थे सौरभ और निशांत है। जहां सौरभ को नियति के जाने के साथ-साथ इस बात की भी तकलीफ थी कि आज भी उसका गांव और उसका परिवार इन मान्यताओं को