पूर्ण जनम ( एक इंतकाम ) - 1

  • 3.9k
  • 1.3k

एक शहर में बहुत ही खूबसूरत घर में एक लड़का ( जिसकी उम्र करीब 12 साल की थी) अपने कमरे में सो रहा था। वहाँ एक दम शांति सी थी तभी एक जोरदार आवाज आती है "अंश बेटा उठ जा , सुबह हो गई है तुझे स्कूल भी तो जाना है" ( अंश को नींद से उठाते हुए उसकी मम्मा कहती है )"मम्मा बस पाँच मिनट फिर उठ जाऊंगा" अंश अपनी मम्मा को नींद में कहता है"अंश तुम्हारे पाँच मिंट के चक्कर में तुम स्कूल जाने के लिए लेट हो जाओगे ( उसे घड़ी की तरफ दिखाते हुए )