16 ज़रूरी काम अभिमन्यु इससे पहले कुछ और कहता, उस आदमी ने फ़ोन ही काट दियाI उसने उस नंबर पर दोबारा फ़ोन किया तो वह स्विच ऑफ बता रहा है, वह घबराता हुआ घर के अंदर घुसा, उसने देखा कि तन्मय अपने कमरे में बैठा हुआ, स्कूल का होमवर्क कर रहा है, तन्मय को भी पता था कि उसने आज क्या किया है, इसलिए वह अभिमन्यु के सामने आने से झिझक रहा है । वह जानता था कि अभिमन्यु उसके कमरे में झाँक रहा है। मगर उसने जानबूझकर अपनी नज़रें कॉपी में गढ़ाए रखी। वह परेशां होता हुआ,