हास्य का तड़का - 33

  • 2.6k
  • 999

घसीटा - बैंक में नोट बदलने गया थाबैंक के क्लर्क ने पूछा - खाता है ?घसीटा बहुत खुश होते हुए - हां पीता भी हूँ यह बात सुनकर साला पता नहीं क्यूँ नाराज हो गया अब्बू - बेटा बारहवीं के बाद क्या करोगी ?बेटी - M.B.Aअब्बू - वाह बेटी वाहदूसरी बेटी - अब्बू ,M.B.A का मतलब मिया की बाहों में आराम प्यार के मौसम ने लीमेरे दिल में अंगड़ाई मैं भी सोचूँ मैं गांव की गोरी शहर की छोरियन से कोनो कम नहीं मेरे भाई क्यों न आज कैटरीना बन सैंया जी को दे दूं सरप्राइज बस इसी खुशी में