दर्द

  • 3.4k
  • 1.2k

कनिक (25) एक खुले मिजाज की लड़की है ..वो अपने घर से लड़ कर अकेले मुंबई आ जाती है, मुंबई में वो नौकरी की तलाश करती है ..कुछ हफ़्तों के मशक्कत के बाद उसको नौकरी मिल जाती है आर्यन गिल कपड़े की कंपनी में बतौरे मैनेजर जॉब मिलती है..कनिक ख़ुशी से जॉब करती है, हाल ही में कुछ दिनों के बाद कनिक को इशांक(30) से मुलाकात होती है ऑटो स्टैंड में, इशांक बहुत खुबसूरत रहता है ...इसी बात का उसको घमंड रहता है और वो काई लड़कियों की इज्जत को बर्बाद कर चूका था,,लड़कियां इशांक की खूबसूरती में अपना दिल