Devil's सुंदर wife - 16 - शादी की त्यारी...

  • 1.9k
  • 660

एपिसोड 16 (शादी की त्यारी)अपने रूम में गुमसुम बैठी महक, ना जाने जिंदगी के किन पन्नो को खोलकर बस उनमे गम हो गई थी | कहते हैं न, की इंसान चाहे जितना आगे निकल जाए, टाइम चाहे जितना बीत जाए, लेकिन दिल पर लगे ज़ख्म वो कभी भरते नहीं, कभी भी उन ज़ख्मों की किताब , इंसान को अपना दर्द भूलने नहीं देता | महक भी बस अपने उन ज़ख्मों को भरने की कोशिश में थी | लेकिन इतने सालों बाद भी, अभी तक कुछ नहीं हुआ था | महक बच्ची से, बड़ी हो गई थी, इतनी बड़ी की अब