बीज - क्या हम ऐसे नहीं है ?

  • 4.2k
  • 1.2k

बीज - क्या हम ऐसे नहीं है ? लेख का अंश ️️️ "जिस प्रकार बीज-वृक्ष का सम्पूर्ण जीवन पृथ्वी, जल, प्रकाश -ऊष्मा (तेज), वायु और आकाश की प्रक्रिया है, वही बात मानव-जीवन के संबंध में भी कही जा सकती है।" ️️️ बीज - क्या हम ऐसे नहीं है ? हर एक बीज को वृक्ष बनाना यह प्रकृति का सास्वत प्रक्रिया है। सहज शब्दों मे बीज को वृक्ष बनाना जीवन प्रदान करने वाले ईश्वर का सतत जीवन चक्र है। कठोर जमीन मे बोया हुआ नन्हा सा बीज धड़कते दिल के साथ अंकुरित हो कर नयी जिंदगी मे खड़ा होने की शुरुवात