Devil's सुंदर wife - 13 - डिफरेंट लाइफज़, डिफरेंट पीपल ...

  • 2.5k
  • 1.1k

एपिसोड 13 ( डिफरेंट लाइफज़, डिफरेंट पीपल ) हॉस्पिटल के वॉर्ड की विंडो के पास खड़े होकर, माया ना जाने क्या फील कर रही थी, लेकिन वो इतना तो जानती थी, की आज तक उसे ऐसा कुछ फील नहीं हुआ | दर्द,एक अनजाना सा एहसास | जो आज तक उसने कभी भी फील नहीं किया था | माया एक सेकंड आसमान की और देखती है, और फिर एक गहरी सां लेकर छोड़ते हुए सब की और वापिस मुड़ती है | माया जैसे की मुड़ी, वो थोड़ा स्टेप बैक लेती है | क्यूंकि सभी माया को ही देख रहे थे |