Tanmay - In search of his Mother - 12

  • 3.4k
  • 1.8k

12 एक रात   रुद्राक्ष के कहने पर शिवांगी ने रेवती को पुलिस स्टेशन बुला लिया है। छरहरी काया, कंधे तक झूलते बाल, साँवला रंग, भूरी आँखें। उसे  देखकर उसकी उम्र का अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल था। वह पुलिस स्टेशन को ध्यान से  देख रहीं है। तभी  रूपम ने आकर पूछा, मैडम चाय पियेंगी आप ? रेवती ने अपनी घड़ी की तरफ़  देखते  हुए कहा, मैं चाय नहीं पीती, कॉफ़ी हो तो ला  दो।   यह कोई होटल नहीं है  मैडम। यह सुनकर रेवती ने मुँह  बना लिया और फ़िर  खींझते हुए बोली,   तुम्हारे सर कब आएंगे?   यह