Tanmay - In search of his Mother - 7

  • 3.6k
  • 2.1k

7 पुरानी दोस्त   तन्मय राघव को छोड़ता हुआ सीधे पापा के मॉल में पहुँच  गया अभिमन्यु ने उसे  देखकर   आने का कारण  पूछा,   कुछ नहीं पापा, बस वो चॉक्लेट्स खाने का मन कर रहा था I   अच्छा  तुम बैठो ! मैं  तुम्हारे लिए  चॉकलेट और केक लेकर आता हूँI   अभिमन्यु वहीं रखी कुर्सी पर बैठ गया और आसपास देखने लगाI जब उसने देखा कि  पल्लवी  उसकी  तरफ़  ही  देख  रहीं  है तो उसने  बिना देर   करे, उसे  ईशारे  से अपने पास बुला  लियाI   क्या  हुआ तनु ?   आंटी, मालिनी आंटी नहीं आई ?