डंकी - फ़िल्म समीक्षा

(11)
  • 7.2k
  • 2.8k

डंकी- फ़िल्म समीक्षाबहुत छोटे बजट में एक अच्छी फिल्म कैसे बनाई जाती हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं, डंकी। राजकुमार हिरानी ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि, एक अच्छा डायरेक्टर खराब फ़िल्म बना ही नहीं सकता। और वहीँ शाहरुख खान दो एक्शन फिल्म देने के बाद इस तरह से एक आम आदमी के किरदार में नज़र आएंगे। ये एन्जॉयमेंट को काफ़ी बढ़ा देता हैं।कहानी; पंजाब के एक कस्बे में चार दोस्त हैं। जो इंग्लैंड जाना चाहते हैं। सबकी अपनी-अपनी वजह हैं। किसी को घर बनाना हैं।, किसी को प्रेमिका के लिए, किसी को माँ की इच्छा के लिए।