साथिया - 29

  • 3.7k
  • 2.5k

नेहा और सांझ भी अपने घर पहुंच गई। नेहा को देखते ही अवतार और उनकी पत्नी ने उसे गले लगा लिया। आखिर आठ महीने बाद बेटी घर आई थी । सांझ के चेहरे पर भी मुस्कुराहट थी उन तीनों को देख कर पर उन लोगों ने सांझ की तरफ ज्यादा ध्यान नही दिया। " नमस्ते चाचा जी.. नमस्ते चाची।" सांझ ने कहा। " खुश रहो बेटा.. और दिल्ली में सब ठीक है न.. कोनहु परेशानी तो नही।" अवतार ने उसके सिर पर हाथ रखकर पूछा। " सब सही है चाचा जी!" सांझ बोली और फिर सब बातचीत में लग गए।