गलती : द मिस्टेक  भाग 45

  • 2.2k
  • 1.1k

परमार पोस्टमार्टम करने वाला डॉक्टर श्योर है कि पहले आत्महत्या की कोशिश हुई और फिर उन चारों का कत्ल हुआ है ? भौमिक ने प्रश्न किया। सर मैंने ये बात पूछी नहीं थी। उसने तो बस रिपोर्ट दी और मैं लेकर आ गया। यहां आकर मैंने रिपोर्ट पढ़ी थी, फिर मुझे यह सब पता चला था। परमार ने जवाब दिया। यह भी तो हो सकता है कि पहले हत्या की गई और फिर इसे आत्महत्या दिखाने के लिए इस तरह से वार किए गए हो ? भौमिक ने अंदाजा लगाते हुए कहा। सर अगर ऐसा है तो आप एक बार