गलती : द मिस्टेक  भाग 44

  • 2.3k
  • 957

परमार की बात सुनने के बाद भौमिक ने कहा- जानता हूं परमार। हमारे सामने ना तो कातिल का कोई चेहरा है और ना ही कत्ल करने का कोई मकसद ही हमारे सामने आया है। पूरे केस में अब तक हमारे हाथ एक भी सुराग हाथ नहीं लगा है। फिर हत्या और आत्महत्या की थ्योरी ने भी केस बहुत अधिक उलझा दिया है। इसके साथ ही डॉक्टर कि वो सनक के बारे में जबसे शाह ने बताया है मुझे तो कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। सभी का कहना था कि डॉक्टर बहुत अच्छा इंसान था। फिर लोगों ने कहना